..

नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता सम्‍पन


युवा खेल एवं सेवायें हिमाचल प्रदेश के तत्‍वाधान में आयोजित नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय दो दिवसीय पायका खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में सम्‍पन हो गए। पाठशाला के प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए। इस अवसर पर
 जिला शिमला युवा खेल एवं सेवायें अधिकारी श्री जी0 आर0 आजाद ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। परिणाम निम्‍नानुसार रहे
वालीबाल  लड़के  
प्रथम  पायका केन्‍द शमाथला   
द्वितीय पायका केन्‍द्र भुटी
 वालीबाल लड़कीयां

प्रथम पायका केन्‍द खनेटी    
द्वितीय पायका केन्‍द्र 
 कबडी लड़के
प्रथम पायका केन्‍द मलेण्‍डी
द्वितीय पायका केन्‍द्र  बड़ागांव

कबडी लड़कीयां
प्रथम पायका केन्‍द कुमारसैन 
     द्वितीय पायका केन्‍द्र मलेण्‍डी
अंको के आधार पर कुमारसैन को प्रथम शमाथला को द्वितीय और भूटी को तृतीय घोषित किया गया। समाप्‍न अवसर पर मंच संचालन कुमारसैन ननखड़ी खेल खण्‍ड श्री रवि शेखरी ने किया।  इस प्रतियोगिता में आठ पायका केन्‍दों के लगभग 

एक सौ अस्‍सी लड़के लड़कीयों ने भाग लिया

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

The characteristic of coquettes is affectation governed by whim.
Henry Fielding
(1707-1754)
Discuss