..

नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता सम्‍पन

नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता सम्‍पन
युवा खेल एवं सेवायें हिमाचल प्रदेश के तत्‍वाधान में आयोजित नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय दो दिवसीय पायका खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में सम्‍पन हो गए। पाठशाला के प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए। इस अवसर पर  जिला शिमला युवा खेल एवं सेवायें अधिकारी श्री जी0 आर0 आजाद ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। परिणाम निम्‍नानुसार रहेवालीबाल  लड़के   प्रथम  पायका केन्‍द शमाथला    द्वितीय पायका केन्‍द्र भुटी वालीबाल लड़कीयां प्रथम पायका केन्‍द खनेटी     द्वितीय पायका केन्‍द्र  कबडी लड़के...
Loading...
If any question why we died, tell them, because our fathers lied.
Rudyard Kipling
(1865-1936)
Discuss