..

नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता सम्‍पन


युवा खेल एवं सेवायें हिमाचल प्रदेश के तत्‍वाधान में आयोजित नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय दो दिवसीय पायका खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में सम्‍पन हो गए। पाठशाला के प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए। इस अवसर पर
 जिला शिमला युवा खेल एवं सेवायें अधिकारी श्री जी0 आर0 आजाद ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। परिणाम निम्‍नानुसार रहे
वालीबाल  लड़के  
प्रथम  पायका केन्‍द शमाथला   
द्वितीय पायका केन्‍द्र भुटी
 वालीबाल लड़कीयां

प्रथम पायका केन्‍द खनेटी    
द्वितीय पायका केन्‍द्र 
 कबडी लड़के
प्रथम पायका केन्‍द मलेण्‍डी
द्वितीय पायका केन्‍द्र  बड़ागांव

कबडी लड़कीयां
प्रथम पायका केन्‍द कुमारसैन 
     द्वितीय पायका केन्‍द्र मलेण्‍डी
अंको के आधार पर कुमारसैन को प्रथम शमाथला को द्वितीय और भूटी को तृतीय घोषित किया गया। समाप्‍न अवसर पर मंच संचालन कुमारसैन ननखड़ी खेल खण्‍ड श्री रवि शेखरी ने किया।  इस प्रतियोगिता में आठ पायका केन्‍दों के लगभग 

एक सौ अस्‍सी लड़के लड़कीयों ने भाग लिया

International Day against Drug abuse A rally


various photos













नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता उदघाटन



युवा  खेल  एवं सेवायें  हिमाचल प्रदेश के तत्‍वाधान में आयोजित नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में आरम्‍भ हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन स्‍थानिय एस0 एस0 बी0 के कमान्‍डेट श्री आर0 एस0 नेगी ने किया। इस अवसर पर जिला शिमला युवा  खेल  एवं सेवायें अधिकारी श्री जी0 आर0 आजाद ने
विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में की जा रही विभिन्‍न गतिविधियों को जानकारी दी और विभाग द्वारा विभिन्‍न पायका के तहत चयनित पाठशालाओं में खेल विकास का परिचय दिया। पाठशाला के प्राचार्य श्री कमल जीत सिंह ठाकुर ने अध्‍ययन के साथ खेलों के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्‍वागत किया। अपने अध्‍य‍क्षीय सम्‍बोधन में श्री आर0 एस0 नेगी ने जीवन में खेलो के महत्‍व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से खेलों में सक्रिय भागीदारी का आहवान किया। राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्राचार्य रौशन जसवाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया। उदघाटन अवसर पर मंच संचालन पाठशाला के अंग्रेजी प्राध्‍यापक श्री जगदीश बाली और कुमारसैन ननखड़ी खेल खण्‍ड के श्री रवि शेखरी ने किया। दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में आठ पायका केन्‍दों के लगभग एक सौ विद्यार्थी भाग ले रहे है।

पायका खेल प्रतियोगिता


युवा सेवायें और खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित पायका खेल प्रतियोगिता 24 से 26 जून 2011 तक कुमारसैन में करवाई जा रही है । पाठशाला के प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्‍थानिय पायका से जुडे पाठशालाओं के विद्यार्थी भाग लेगे।

विश्‍व तंबाकू दिवस


 कुमारसैन बाजार में विश्‍व तंबाकू दिवस के मौके पर रैली निकालते राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन के बच्‍चे व अध्‍यापक..."... इस मौके पर स्‍कूल के बच्‍चे कुमारसैन की जनता से नशा न करने का आहवान किया

वार्षिकोत्‍सव



राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन शिमला ने आज अपना वार्षिकोत्‍सव आयोजित किया। इस अवसर पर वर्ष भर शैक्षिक खेल सांस्‍कृतिक तथा परिसर गतिविधियों में सर्वश्रेष्‍ठ रहे विद्यार्थियों को पुरूस्‍कृत किया गया। पुरस्‍कार वितरण प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर और शिक्षा समिति के अध्‍यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया। इस अवसर पर अध्‍यापकों अभिभावकों और समिति सदस्‍य सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य ने सभी बच्‍चों से अध्‍ययन के साथ साथ अन्‍य सह भागी गतिविधियों में शामिल होने का आहवान किया और अध्‍यक्ष ने चरित्र निर्माण पर बल दिया। 

Annual Function 2009