..

वार्षिकोत्‍सव



राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन शिमला ने आज अपना वार्षिकोत्‍सव आयोजित किया। इस अवसर पर वर्ष भर शैक्षिक खेल सांस्‍कृतिक तथा परिसर गतिविधियों में सर्वश्रेष्‍ठ रहे विद्यार्थियों को पुरूस्‍कृत किया गया। पुरस्‍कार वितरण प्राचार्य कमलजीत सिंह ठाकुर और शिक्षा समिति के अध्‍यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया। इस अवसर पर अध्‍यापकों अभिभावकों और समिति सदस्‍य सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य ने सभी बच्‍चों से अध्‍ययन के साथ साथ अन्‍य सह भागी गतिविधियों में शामिल होने का आहवान किया और अध्‍यक्ष ने चरित्र निर्माण पर बल दिया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Wit is educated insolence.
Aristotle
(384 BC-322 BC)
Discuss